Ridhima Pandit: छोटे पर्दे की रोबोट बहू के नाम से बोल्ड एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित सोनी सब के ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ शो की कहानी में शामिल हो रही हैं. इसमें वो लता का रोल निभा रही है.
खूबसूरत और ग्लैमरस रोल
अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए रिद्धिमा पंडित ने कहा, “लता का किरदार मुझे उसकी जटिलता के कारण बहुत आकर्षक लगा. वह खूबसूरत और ग्लैमरस है, लेकिन उसकी पहचान सिर्फ यही नहीं है. वह समझदार, रणनीतिक और धाराप्रवाह बोलने वाली है, जो परिस्थितियों को अपने हिसाब से मोड़ना जानती है.
एक नजर रिद्धिमा के करियर पर –
रिद्धिमा पंडित ने 2016 में आए शो ‘बहू हमारी रजनी कांत’ से डेब्यू किया था. लेकिन इससे पहले इन्होंने कई बड़े ब्रांड्स के लिए बतौर मॉडल काम किया था. डेब्यू शो के लिए इन्हे गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ किया था और सेकेंड रनर-अप रही थीं. वहीं, ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ भी किया लेकिन जल्द ही शो से आउट हो गई थीं. इसके अलावा रिधिमा ने डांस चैंपियंस भी होस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती-
बोल्ड एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित अक्सर प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा वह अपनी हॉट एंड ग्लैमर स्टाइल से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. अपने बोल्ड और स्टनिंग लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं. उनका हर एक लुक इंटरनेट पर शेयर होते ही तेजी से वायरल होने लगता है.
Ridhima Pandit