Rakhi : हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इसके साथ ही सावन का महीना ख़तम हो जाता है और भाद्रपद का महीना शुरू हो जाता है। इस साल रक्षाबंधन का फेस्टिवल 9 अगस्त, शनिवार को मनाया जा रहा है।
यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर रोली टीका और चावल लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते है, बहने ये राखी बांधकर ही अपने भाई के उज्जवल भविष्य की कामना भी करती है। इसके साथ ही भाई भी बहनों को गिफ्ट देने के साथ उनकी प्रोटेक्शन और सेफ्टी का प्रॉमिस करते हैं।
यादों को सजोते सोनी टीवी के कलाकार
यह दिलों को जोड़ने, यादों को संजोने और भाई-बहन के रिश्ते की अनकही मजबूती को मनाने का अवसर है। जब देश इस पारंपरिक पर्व को एकजुट होकर मना रहा है, तब सोनी सब के पॉपुलर चेहरे शब्बीर आह्लूवालिया, आशी सिंह, आन तिवारी और गरिमा परिहार अपने बचपन के रक्षाबंधन की रस्मों, शरारती झगड़ों और भावुक पलों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने इस त्योहार को उनके लिए खास बना दिया। उनकी बातों में इस पर्व की मिठास झलकती है, जो स्क्रीन पर उनके नेचुरल इमोशनल कनेक्शन को और ऑथेंटिक बनाती है।
गरिमा परिहार
एक्ट्रेस गरिमा का कहना है, “मुझमे और मेरे भाई में 10 साल का अंतर है, लेकिन हमारा रिलेशनशिप परिपक्वता और शरारत (maturity and mischief)का परफेक्ट बैलेंस है। हर रक्षाबंधन मुझे इसी स्पेशल बांड की याद दिलाता है। हम बड़े हो गए हैं, लेकिन आज भी जो राखी मैं उनकी कलाई पर बांधती हूं, उसमें वही चाइल्डहुड वाला लव, सिक्योरिटी और मेमोरीज बसती हैं। वो मेरे लिए सेकंड फादर जैसे हैं. हमेशा प्रोटेक्टिव और सपोर्ट बनने वाले। उन्हें बस मुझे देखकर ही पता चल जाता है कि मैं ठीक हूं या नहीं। अब जब वो खुद पिता बन गए हैं, तो उनके छोटे बेटे को हमारे रक्षाबंधन के रीति-रिवाजों में शामिल होते देखना बहुत सुखद लगता है। हम आज भी एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं, लेकिन दिन के अंत में हम सुनिश्चित करते हैं कि घर मुस्कानों से भरा रहे। रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं है, बल्कि उनके उस सुकून भरे साथ का जश्न है, जो मेरी जिंदगी में हमेशा रहा है।”
आशी सिंह
एक्ट्रेस आशी सिंह का कहना है, “रक्षाबंधन हमेशा से मेरे लिए बहुत खास रहा है, सिर्फ मेरे भाई की वजह से ही नहीं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि मेरी तीन शानदार बहनें भी हैं! हमारे घर में इस दिन का माहौल पूरी तरह जश्न में बदल जाता है ढेर सारी खिंचाई, सजना-संवरना और चार भाई-बहनों के होने की वजह से होने वाला हंगामा! मेरा भाई इकलौता लड़का है, इसलिए उसे बराबर से दुलार और छेड़छाड़ दोनों मिलती है! इस साल मैंने पहले ही कह दिया है कि मुझे उससे खास गिफ्ट चाहिए कोई बहाना नहीं चलेगा! हम बचपन से चॉकलेट से लेकर राज़ तक सबकुछ शेयर करते आए हैं, और रक्षाबंधन वह दिन है जब प्यार और खिंचाई दोनों कई गुना बढ़ जाते हैं। चाहे जिंदगी कितनी भी बिजी हो जाए, यह दिन हम सबको एक साथ लाता है और यही मुझे सबसे ज्यादा प्रिय है।”
शब्बीर अहलुवालिया
एक्टर शब्बीर का कहना है, “रक्षाबंधन हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है क्योंकि यह केवल एक रस्म नहीं है, बल्कि हमेशा एक-दूसरे के लिए मौजूद रहने का वादा है। मेरी बहन शेफाली और मैं भले ही अब अलग-अलग शहरों में रहते हों, लेकिन हमारा रिश्ता उतना ही मजबूत है, शायद पहले से भी ज्यादा। हम बचपन से एक-दूसरे के सबसे बड़े सपोर्टर रहे हैं और दूरी ने इसे बदला नहीं है। इस साल मैं उसे एक खास गिफ्ट से सरप्राइज करने की योजना बना रहा हूं, जो उसके चेहरे पर मुस्कान लाए क्योंकि वह इसकी हकदार है। भले ही हम रक्षाबंधन पर एक साथ न हों, लेकिन हमारे बीच का प्यार और जुड़ाव राखी से कहीं ज्यादा गहरा है।”
आन तिवारी
एक्टर आन तिवारी का कहना है, “साची दीदी और मेरा रिश्ता प्यार, हंसी आन तिवारी और ढेर सारे राज़ों से भरा है! मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि वह मेरी जिंदगी में हैं। वह मेरे लिए दूसरी मां जैसी हैं हमेशा मार्गदर्शन करने वाली, सहारा देने वाली और सही रास्ता दिखाने वाली। और मैं? मैं उनका सबसे बड़ा चीयरलीडर और रक्षक हूं उनके सामने कोई कुछ कह नहीं सकता! जब वह उदास होती हैं, तो मैं उन्हें सबसे बड़ा हग देता हूं और उन्हें हंसाने के लिए कुछ भी करता हूं। मेरे लिए यही रक्षाबंधन है उस अटूट, बिना शर्त वाले प्यार का जश्न।”
इन टीवी कलाकारों की तरह हर भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन सभी के लिए खास होता है। ये फेस्टिवल हर साल ये एहसास दिलाने आता है कि एक रिश्ता ऐसा भी है जिसमें कोई छल कपट नहीं होता है। सिर्फ चाइल्डहुड वाला लव, सिक्योरिटी,प्रोटेक्शन और मेमोरीज बसती है! Rakhi