Godday Godday Chaa: सोनम बाजवा की सुपरहिट पंजाबी फिल्म ‘गोड्डे गोड्डे चा’, जिस में वे लीड रोल में नजर आई थीं, को मिला है सर्वश्रेष्ठ पंजाबी भाषा की फिल्म का नैशनल अवार्ड.

कमर्शियल फिल्मों की क्वीन और दमदार फीमेल कैरेक्टर्स की चैंपियन सोनम कहती हैं कि फिल्म ‘गोड्डे गोड्डे चा’ के लिए बैस्ट पंजाबी फिल्म का नैशनल अवार्ड मिलना बेहद खास एहसास है. फिल्म को बौक्स औफिस पर जबरदस्त प्यार मिला था और अब इसे नैशनल लेवल पर पहचान मिली है.”

कुछ हट कर करने की ख्वाहिश

सोनम की यह दूसरी पंजाबी फिल्म है जिसे नैशनल अवार्ड मिला है. उन की पहली फिल्म थी ‘पंजाब 1984’, जिसे डाइरैक्ट किया था अनुराग सिंह ने, जो फिल्म ‘केसरी’ और अपकमिंग फिल्म ‘बार्डर 2’ के भी डाइरैक्टर हैं.

सोनम कहती हैं, “मैं पंजाबी और हिंदी दोनों भाषाओं में कमर्शियल और हट कर सिनेमा करती रहूंगी. असली मजा तो तब है जब फिल्म की कहानी मनोरंजक हो, जो दिलों को छू जाएं, और नैशनल लेवल पर सराही भी जाए.

हिंदी फिल्मों में भी कामयाबी

सोनम बाजवा हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का डंका बजवा चुकी हैं। फिल्म ‘हाउसफुल 5’ से बौलीवुड में ऐंट्री करने के बाद वे फिल्म ‘बागी 4’, ‘दीवानियत‘ और ‘बौर्डर 2’ में भी नजर आने वाली हैं. Godday Godday Chaa

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...