Rajkummar Rao: कलाकार छोटा हो या बड़ा , हिट हो या फ्लॉप, हर किसी का कोई ना कोई फेवरेट कलाकार होता है जो उनकी प्रेरणा होता है. लेकिन कई बार उन कलाकार के मातापिता भी अपने पसंदीदा कलाकार को देखना या सुनना चाहते हैं. कलाकार और आम इंसान का रिश्ता दिल का रिश्ता होता है, पसंद का रिश्ता होता है, आपसी मुलाकात नहीं होने के बावजूद भी वह दिल से प्यार करने लगते हैं, तभी तो बॉलीवुड के सुपरस्टार फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन हो या शाहरुख खान या फिर सलमान खान हो, उनके कई सारे प्रशंसक इन कलाकारों की एक झलक देखने के लिए घंटों इनके घर के बाहर इंतजार करते नजर आते हैं.
हाल ही में राजकुमार राव ने भी ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया जो उनकी मां से रिलेटेड था. राजकुमार राव के अनुसार उनकी मां जो अब इस दुनिया में नहीं है वह अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थी और उनकी दिली तमन्ना थी कि वह एक बार अमिताभ बच्चन से जरूर मिले और अमित जी को करीब से देखें, लेकिन उनकी बीमारी की वजह से यह संभव नहीं हो पाया, और उनका देहांत हो गया. राजकुमार राव के अनुसार, “ मुझे बहुत गिल्टी थी कि मैं अपनी मां की इच्छा पूरी नहीं कर पाया.
लिहाजा उसके बाद जब मैं एक बार अमित जी के संपर्क में आया तो मैंने उनसे अपनी मां की इच्छा जाहिर करते हुए एक वीडियो बनाकर अपनी मां के लिए देने की गुजारिश की. यह भी आश्वासन दिया कि वह वीडियो सिर्फ उनकी मां और अमित जी के बीच में ही रहेगा. अमित जी ने मेरी भावनाओं को समझते हुए पेन ड्राइव में एक वीडियो बना कर भेजा तो मैंने वह वीडियो अपनी मां की फोटो के सामने चलाया.
आश्चर्य की बात यह है कि मां के फोटो के सामने अमित जी का वीडियो चलने के बाद वह अपने आप ही पेन ड्राइव से गायब हो गया, ऐसा कैसे हुआ मुझे खुद समझ नहीं आया लेकिन ऐसा लगा जैसे वह सचमुच ही अमित जी का वीडियो मेरी मां के लिए ही था, जिसे बाद में कोई और देख ही नहीं पाया.”
राजकुमार राव ने अमिताभ बच्चन को स्पेशली थैंक्स बोलते हुए सोशल मीडिया पर कहा, अमिताभ बच्चन सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी हैं जो उन्होंने मेरी मां की इच्छा पूरी कर दी. इस बात के लिए मैं अमित जी का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, और दिल से उन्हें प्यार देना चाहूंगा.
गौरतलब है जो लोग दूसरों की भावना का ख्याल रखते हैं कद्र करते हैं उनको प्यार करने वालों की संख्या भी लाखों करोड़ों में होती है और वह आम इंसान ना होकर आसमान में चमकते सितारे की तरह होते हैं जैसे कि बॉलीवुड के सुपरस्टार शहंशाह अमिताभ बच्चन.