Naked Flying: आजकल युवाओं के बीच नेकेड फ्लाइंग खूब पौपुलर हो रहा है. मगर इस के शाब्दिक अर्थ पर न जाएं, क्योंकि कोई भी बिना कपड़े के कहीं जा नहीं सकता. दरअसल, यह एक ट्रैवल ट्रेंड है, जिस का मतलब है बिना ज्यादा सामान के यात्रा करना, न्यूनतम सामानों के साथ यात्रा या हलके वजन की यात्रा के समान साथ ले जाना होता है, जहां यात्री केवल वही चीजें ले कर जाते हैं, जो उन के लिए बेहद जरूरी हैं, जैसेकि एक छोटा बैग या जेब में रखने लायक सामान. इस का मकसद है यात्रा को तनावमुक्त और आरामदायक बनाना, साथ ही समय और पैसे भी बचाना.

आज दुन‍ियाभर के ज्‍यादातर लोगों को घूमने का शौक होता है. घूमने से मन को शांति म‍िलती है. घूमने से न केवल नई जगहों को देखने, उन की संस्‍कृत‍ि जानने और मौजमस्ती करने का मौका मिलता है, बल्कि यह आप की लाइफ को कई तरह से बेहतर बना सकता है. ट्रैवल‍िंग करने से मैंटल और फ‍िज‍िकल हैल्‍थ दुरुस्‍त रहता है.

बिना झंझट ट्रैवल‍िंग

इस प्रकार की यात्रा में कपड़े पैक करने से ले कर खानेपीने का समान रखने जैसी कई चीजें शाम‍िल होती हैं, जो किसी भी यात्रा को आसान और मजेदार बनाती है. नेकेड फ्लाइंग में कोई व्यक्ति ब‍िना क‍िसी झंझट में पड़ कर भी ट्रैवल कर सकता है. यह ब‍िना सामान और हैवी लगेज के ट्रैवल करने की कला है. इस में आप बस ऐसी चीजों को ले जा सकते हैं, जो पौकेट में आसानी से फ‍िट हो जाएं. जैसे मोबाइल, चार्जर, वालेट. इस से आप पैसे भी बचा सकते हैं.

कुछ लोगों की आदत होती है क‍ि वे कहीं भी जाते हैं, तो भारीभरकम लगेज ले कर जाते हैं. इस से उन्‍हें ऐक्‍सट्रा चार्ज भी देने पड़ते हैं.

समय की बचत

ऐसा कई बार देखा गया है कि एअरपोर्ट पर व्यक्ति निर्धारित वजन से अधिक सामान ले कर जाते हैं और वहां पर वे ऐक्स्ट्रा वजन के लिए पैसे देने से भी कतराते हैं और वहां के कर्मचारी से बहस करते रहते है. वहीं फ्लाइंग नेकेड के जर‍ीए ट्रैवलर्स अपना समय भी बचा सकते हैं. ऐसा इसल‍िए क्‍योंकि जब आप के पास कोई सामान नहीं होगा, तो चेकइन में न समय बरबाद होगा, न ही सामान खोने का डर रहेगा.

फ्री फ्लोइंग ट्रैवल

अब आप के मन में यह सवाल उठ रहा होगा क‍ि बिना ज्यादा कपड़ों, फुटव‍ियर और टौयलेट्रीज के कैसे ट्रैवल किया जा सकता है? तो हम आप को बता दें क‍ि घूमने के इस ट्रेंड को वही लोग फौलो कर रहे हैं, जो कम सामानों के साथ ट्रैवल कर सकते हैं. इस का मकसद स‍िर्फ आरामदायक और फ्री फ्लोइंग ट्रैवल को बढ़ाना है.

अगर आप इस तरह की ट्रैवल‍िंग करना चाहते हैं, तो आप को कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

करें स्मार्ट पैकिंग

ऐसे फ्लाइंग करते वक्त वास्तव में जरूरी चीजें ही साथ रखें. आप ऐसे कपड़े पैक करें, जो बैगपैक में आ सकें और कई तरह से इस्तेमाल हो सकें. स्मार्ट टौयलेट्रीज रख लें,

मल्टीपरपज सामान चुनने की कोशिश करें.

टेक्नोलौजी का कम से कम इस्तेमाल करें, जैसे सिर्फ मोबाइल, पावर बैंक और हेडफोन ही पैक करें,

लैपटौप या कैमरा ले जाने से बचें.

डिजिटल बोर्डिंग पास और ई-डौक्यूमैंट्स फोन में रखें, इस से आप को हार्ड कापी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

पासपोर्ट, वीजा और फ्लाइट टिकट की स्कैन कापी मोबाइल में सेव करें.

नेकेड फ्लाइंग के फायदे

  • इस से ट्रैवल करना आसान होता है.
  • एअरपोर्ट पर चेकइन करने में आसानी होती है.
  • इस में आप को हैवी लगेज के ल‍िए ऐक्‍सट्रा पे करने की भी जरूरत नहीं होती है.
  • फ्लाइट मिस होने की टैंशन भी कम हो जाती है.
  • होटल या घूमनेफ‍िरने के दौरान सामान चोरी होने का डर भी नहीं रहता है.
  • कंफर्ट और फ्रीडम के साथ ट्रैवल‍िंग किया जा सकता हैं. सामान पैक करने और चेकइन करने की चिंता नहीं होती.
  • समय की बचत होती है, मसलन चेकइन और सामान लेने में लगने वाला समय बचता है.
  • अतिरिक्त सामान शुल्क से बचा जा सकता है, जिस से पैसे की भी बचत होती है.
  • बिना भारी सामान के यात्रा करना आसान और आरामदायक होता है.

इस प्रकार नेकेड फ्लाइंग एक ऐसा तरीका है, जिस से आप बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकते हैं और अपनी यात्रा का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

Naked Flying

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...