Masoom Minawala भारत की उन चंद विमेंस में से एक हैं जिन्होंने इंटरनैशनल फैशन सर्किल में अपनी जगह बनाई है. खासकर, पैरिस फैशन वीक और कान्स फिल्म फैस्टिवल जैसे ग्लैमरस इवैंट्स में उन की मौजूदगी हर बार चर्चा का विषय बनती है.

उन की स्टाइल काफी एलिगेंट और क्लासिक होती है जिस में अकसर हाईएंड लग्जरी ब्रैंड्स, जैसे लुई विटों, डिओर, शनेल, फेंदी, बालमेन आदि के आउटफिट्स देखने को मिलते हैं. वे ट्रेडिशनल इंडियन वियर और वैस्टर्न स्टाइल दोनों को ही बखूबी कैरी करती हैं. उन का स्टाइल ‘रौयल और रिफाइंड’ की परिभाषा बन चुका है.

मासूम की 14 लाख की इंस्टा फौलोइंग उन्हें इंडिया की टौप फैशन क्रिएटर्स में गिनती है. मासूम मीनावाला का इंस्टा कंटैंट उन लोगों के लिए है जो लक्जरी, ग्लोबल फैशन और एलिवेटेड इंडियन स्टाइल में इंट्रैस्टेड हैं. वो इंडियन आउटफिट्स को भी इंटरनैशनल टच के साथ प्रेजैंट करती हैं, जैसे साड़ी विद ग्लव्स, लीला ज्वेलरी विद वैस्टर्न हेयरडू आदि. उन्होंने कान्स फिल्म फैस्टिवल, मिलान फैशन वीक, पैरिस फैशन वीक जैसे इंटरनैशनल इवैंट्स को कवर किया है. वहां के उन के आउटफिट्स और व्लौग-स्टाइल वीडियोज बहुत वायरल होते हैं.

उन के पोस्ट्स में अकसर एंपौवर प्रोजैक्ट का जिक्र होता है जहां वो वुमन लीडरशिप, बिजनैस और प्रोफैशनल ग्रोथ को प्रमोट करती हैं.

कभीकभी इंटरव्यूज, पोडकास्ट क्लिप्स और मोटिवेशनल कैप्शन भी डालती हैं वे. उन के आउटफिट्स और व्लौग-स्टाइल वीडियोज बहुत वायरल होते हैं.

मासूम मीनावाला का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में एक गुजराती बिजनैस फैमिली में हुआ. उन का बचपन एक प्रिविलेज्ड और कल्चर्ड माहौल में बीता जहां एजुकेशन, ट्रेडिशन और ग्रेस को खास अहमियत दी जाती थी. उन के पेरैंट्स हमेशा उन्हें इंडिपेंडैंट और कैरियरओरिएंटेड बनने के लिए मोटिवेट करते रहे. उन का इंट्रैस्ट बचपन से ही फैशन, डांस और क्रिएटिव आर्ट्स में था.

मासूम ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की. उस के बाद उन्होंने बौम्बे स्कौटिश स्कूल से स्कूलिंग पूरी की और आगे की पढ़ाई के लिए एचआर कालेज औफ कौमर्स एंड इकोनौमिक्स जौइन किया.

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने फैशन में प्रौपर ट्रेनिंग और डिजिटल मीडिया पर ध्यान देना शुरू किया. उन्होंने फुलटाइम कोई फैशन कोर्स नहीं किया बल्कि हैंड्स-औन एक्सपीरियंस और इंटरनैट रिसर्च से ही खुद को ग्रूम किया.

वर्ष 2010 के आसपास मासूम ने एक फैशन व्लौग शुरू किया– ‘स्टाइल फिएस्टा’. तब भारत में व्लौगिंग और फैशन इंफ्लुएंसर का ट्रैंड नया था. उन्होंने उस स्पेस को बखूबी कैप्चर किया. धीरेधीरे उन के व्लौग ने पौपुलैरिटी पाई और उन्होंने स्टाइल फिएस्टा को एक ईकौमर्स फैशन वैबसाइट में कन्वर्ट कर दिया. बाद में उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी ऐक्टिव होना शुरू किया और ग्लोबल औडियंस को टारगेट किया.

मासूम मीनावाला आज भारत की टौप फैशन और लग्जरी इंफ्लुएंसर्स में गिनी जाती हैं. शुरुआत से ही मासूम ने ऐसा फ्रेमवर्क तैयार किया जो इंडियन फैशन को वर्ल्ड मैप पर लाने का काम करता है चाहे वह उन के कौन्टेन्ट के जरिए हो या फिर उन के एंटरप्रेन्योरियल इनिशिएटिव्स के जरिए.

मासूम मीनावाला ने अपनी जर्नी की शुरुआत एक ऐसे विजन के साथ की जिस में उन्होंने इंडियन फैशन को वर्ल्ड मैप पर लाने की बात कही. लेकिन उन का यह सफर हमेशा हाईएंड ब्रैंड्स, इंटरनैशनल प्लेटफौर्म्स और ग्लोबल स्टैंडर्ड्स के इर्दगिर्द ही रहा है जो सीधेतौर पर आम लोगों से जुड़ता नहीं दिखता.

उन के कौन्टेन्ट और एंटरप्रेन्योर इनिशिएटिव्स एक ऐसे क्लास के लोगों के लिए हैं जो पहले से ही फाइनैंशियली स्ट्रौंग हैं, जिन के लिए फैशन एक लग्जरी है, जरूरत नहीं.

500 से ज्यादा इंटरनैशनल ब्रैंड्स के साथ कोलैब करना, हाईप्रोफाइल इवैंट्स में दिखना, या फिर स्टार्टअप्स में एंजेल इन्वेस्टमैंट करना आदि सबकुछ उस क्लास की बाते हैं जो पहले से ही प्रिविलेज्ड है.

मासूम की एंपौवर इनिशिएटिव सुनने में काफी मोटिवेटिंग लगती है लेकिन उस का टारगेट ग्रुप वही महिलाएं हैं जो या तो पहले से बिज़नैस में हैं या जिन्हें एक्सपोजर, नैटवर्क और रिसोर्सेज मिल रहे हैं. गांवकसबों या मिडिल क्लास वर्किंग वीमेन से इस का कोई डायरैक्ट कनैक्शन नहीं दिखता.

वे भले ही ‘कम्युनिटी में इंपैक्ट’ और ‘सोशल रिस्पौन्सिबिलिटी’ की बात करती हों, लेकिन उन की कम्युनिटी वही है जो ब्रैंडेड बैग्स, डिज़ाइनर ड्रैस और इंटरनैशनल ट्रैवल से जुड़ी है.

मासूम की जर्नी इंस्पायरिंग जरूर है लेकिन सिर्फ उस दुनिया के लिए जहां स्टाइल, ब्रैंड्स और पैसा ही पहली पहचान है. आम लोग उसे, बस, देख सकते हैं, महसूस नहीं कर सकते.

अगर आप भी उसी लक्जरी वर्ल्ड का हिस्सा हैं तो शायद आप उन के कौन्टेन्ट से कुछ सीख सकते हैं. लेकिन अगर आप एक आम मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं तो ये सब एक ड्रीम जैसा शोऔफ ही लगेगा.

Masoom Minawala

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...