Bandhani Print: आजकल सोशल मीडिया पर राजस्थान की पारंपरिक धरोहर बांधनी ट्रेंड में है. हमेशा से हम बांधनी के दुपट्टे, सूट, घाघरा और टौप आदि के बारे में सुनते आए हैं साथ ही किसी भी खास अवसर पर बांधनी प्रिंट के परिधान प्रयोग भी करते आए हैं पर वर्तमान में फुटवियर के लिए मशहूर नाइकी कंपनी ने अपने स्पोर्ट्स शूज के कलैक्शन में बांधनी प्रिंट को नौर व्हाइट और नौर ब्लैक के साथ फ्यूजन किया है, जिस से बांधनी प्रिंट का जादू लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.
आजकल बांधनी प्रिंट को दूसरे फैब्रिक और प्रिंट के साथ मिला कर फ्यूजन के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है.
क्या है बांधनी
बांधनी केवल एक प्रिंट नहीं है बल्कि एक कला है. चूंकि बांधनी प्रिंट में धागे से कपड़े को बांधा जाता है इसलिए ही इसे बांधनी कहा जाता है. बांधनी प्रिंट में प्लेन सफेद कपड़े पर राई के दाने, चना, मटर और कभीकभी विभिन्न आकार के पत्थरों को धागे से बांध कर रंग में डुबोया जाता है जिस से बंधे हुए भाग पर रंग नहीं चढ़ता और इसी प्रकार कपड़े को उस की डिजाइन के अनुसार बांध कर बारबार विविध रंगों में डुबोया जाता है. जब कपड़ा अच्छी तरह सूख जाता है तब इस के धागों को खोल दिया जाता है.
आजकल यह सूती के साथसाथ सिल्क जैसे फैब्रिक पर भी की जाती है. सिल्क पर किया गया बांधनी प्रिंट सूती के मुकाबले महंगा पड़ता है पर यह प्रिंट सदाबहार होता है, इसलिए कभी भी आउट औफ फैशन नहीं होता है.
राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, गुजरात के कच्छ, जामनगर और सौराष्ट्र इलाकों में बांधनी प्रिंट के परिधानों का बहुतायत से प्रयोग किया जाता है.
कैसे करें प्रयोग
- औफिस वियर में प्लेन बांधनी
औफिस में आप कोर्ड सेट, ट्यूनिक, टौप और दुपट्टे के रूप में बांधनी को प्रयोग कर सकती हैं. औफिस में पहनते समय ध्यान रखें कि प्रिंट छोटे और रंग भड़कीले न हों. बहुत अधिक कढ़ाई और डिजाइन वाले औफिस वियर को पहनने से बचें.
- आजकल हरकोई जिम में भी खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहता है. इस के लिए आप जिम में बांधनी प्रिंट के बौटम और प्लेन टीशर्ट पहन सकती हैं. आप प्लेन बौटम के साथ बांधनी प्रिंट का टौप भी पेयर कर सकती हैं. इस के अलावा आजकल बाजार में बांधनी प्रिंट के ट्रैक सूट भी उपलब्ध हैं जिन में लाल, पीले, नीले और हरे रंगों के स्थान पर खाकी, ग्रे और व्हाइट रंगों का प्रयोग किया गया है.
- शादी पार्टी में कलरफुल बांधनी
ऐसा प्रिंट है जो किसी भी शादी पार्टी में आप को भीड़ से एकदम अलग लुक देता है. यहां पर आप अच्छीखासी हैवी इंब्रौयडरी वाली बांधनी की साड़ी, लहंगा या प्लाजो सूट कैरी करें. इस के साथ भारी ऐक्सैसरीज भी आप पहन सकती हैं.
पार्टी में हलकेफुलके रंगों और डिजाइन वाली बांधनी की जगह आप डार्क रंगों वाले बांधनी प्रिंट के आउटफिट्स या साड़ी का प्रयोग कर सकती हैं.
- इस समय फैशन केवल अपने लिए नहीं बल्कि लोग अपना स्टेट्स दिखाने के लिए करते हैं. आजकल बाजार में बांधनी प्रिंट के जैकेट्स, स्नीकर्स, बैग्स, टौप्स, कुरते और टीशर्ट्स उपलब्ध हैं. आप अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार इन में से किसी का भी प्रयोग खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए कर सकती हैं.
कवर्ड में रखी पुरानी बांधनी की साड़ियों को आप निम्न टिप्स से नया लुक दे सकती हैं :
- पुरानी साड़ियों से आप पैंटसूट, फुललैंथ सूट, चुन्नी सूट, टौप और कप्तान आदि बनवा सकती हैं.
- यदि आप की साड़ी अधिक पुरानी है या कहीं से फट गई है तो उस के अच्छे वाले पार्ट को निकाल कर आप उस से टौप या कुरता बनवा सकती हैं.
- आप किसी भी रंग की प्लेन साड़ी में जोड़ कर टू इन वन साड़ी बना सकती हैं.
- पुरानी साड़ी से आप दुपट्टा बनवा कर किसी भी रंग के प्लेन सूट पर पहन सकती हैं.
- कवर्ड में पड़ी पुरानी साड़ी पर आप हलकीफुलकी कढ़ाई कर के भी उसे एकदम नया रूप दे सकती हैं.
- यदि आप की साड़ी पहनने के योग्य नहीं है तो किसी दूसरे फैब्रिक का प्रयोग कर के आप कुशन कवर और सोफा सीट कवर भी तैयार कर सकती हैं.
रखें इन बातों का भी ध्यान
- चूंकि बांधनी प्रिंट को रंगों में भिगो कर बनाया जाता है इसलिए आप प्रयोग करने से पहले उबलते पानी में 1 चम्मच नमक डाल दें और फिर कपड़े को आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दें. फिर इसे साफ पानी से धो कर व निचोड़ कर सुखा दें. इस प्रक्रिया से इस का रंग पक्का हो जाएगा और फिर धोते समय रंग नहीं निकलेगा.
- बांधनी प्रिंट के कपड़ों को कभी भी वाशिंग मशीन में न धोएं क्योंकि वाशिंग मशीन में धुलाई का प्रौसेस अधिक समय का होता है जिस से बांधनी के रंग अपना वास्तविक रंग छोड़ने लगते हैं.
- इन कपड़ों को कभी भी दूसरे रंगों के कपड़ों के साथ न भिगोएं, नहीं तो इन का रंग दूसरे कपड़ों पर चढ़ जाएगा.
- प्योर सिल्क की बांधनी को हमेशा ड्राईक्लीन ही कराएं क्योंकि सिल्क बहुत नाजुक फैब्रिक होता है.
- बांधनी के कपड़ों को हमेशा छाया में सुखाएं क्योंकि धूप में सुखाने से कई बार इन के रंग उड़ जाते हैं.
- कई बार बांधनी के कपड़ों के धागे खुले नहीं होते हैं जिस से डिजाइन समझ नहीं आता इसलिए जब ही आप इन्हें खरीदें तो धागे खुलवा कर रोल प्रेस करवा कर ही खरीदें. Bandhani Print