Hamnava Song: एक समय की मशहूर जोड़ी संगीतकार जतिन ललित ने कई सारे हिट गाने दिए थे- ‘कुछकुछ होता है…’ ‘चांद सिफारिश…’ ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम…’ वगैरह. लेकिन फिर किन्हीं कारणवश यस जोड़ी टूट गई, जिस के बाद ललित पंडित ने 2010 में फिल्म ‘दबंग’ के लिए संगीत दिया जो सुपरहिट रहा.
बाद में कुछ और फिल्मों में संगीत देने के बाद ललित पंडित गायब हो गए. लेकिन अब काफी अरसे बाद संगीतकार ललित पंडित फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ से अपनी संगीतमय यात्रा फिर से शुरू कर रहे हैं.
म्यूजिकल जर्नी
ललित पंडित अब एक बार फिर रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ‘मन्नु क्या करेगा’ के लिए रोमांटिक ट्रैक ‘हमनवा’ ले कर आए हैं.
फिलहाल, इस फिल्म की फ्रैश और दिलकश जोड़ी व्योम और साची बिंद्रा का एक टीजर रिलीज हुआ है. निर्माता शरद मेहरा और क्यूरियस आइज सिनेमा ने फिल्म की संगीतमय यात्रा की शुरुआत करते हुए सब से पहले ‘हमनवा’ को रिलीज किया है. इस गीत को ललित पंडित ने कंपोज किया है.
यह तो वक्त बताएगा
अपनी सदाबहार धुनों के लिए मशहूर इस संगीतकार ने एक बार फिर अपने जादू से इसे संवार दिया है.
नवोदित ऐक्टर व्योम और साची बिंद्रा की मोहक कैमिस्ट्री इस फिल्म में नजर आएगी. दोनों की खूबसूरत औनस्क्रीन मौजूदगी इस गीत को जीवंत बना देती है.
दून की हरीभरी वादियों और दिलकश नजारों के बीच फिल्माए गए ‘हमनवा’ के बोल और धुन दोनों ही दिल को गहराई से छू जाते हैं.
फिल्म में विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारू शंकर जैसे सशक्त कलाकार भी नजर आएंगे. गौरतलब है कि फिल्म ‘मन्नु क्या करेगा’ 12 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म और फिल्म का संगीत दर्शकों को कितना लुभा पाएंगे, यह तो वक्त ही बताएगा. Hamnava Song