Aamir Khan: आमिर खान के भाई फैसल खान का जीवन हमेशा से दुखदाई रहा है इसके लिए वह आमिर खान को जिम्मेदार ठहराते हैं. उन्होंने 1969 में बतौर बाल कलाकार ‘प्यार का मौसम’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ‘कयामत से कयामत तक’, ‘मदहोश’ और ‘मेला’ फिल्म में फैसल खान ने अभिनय भी किया. लेकिन उनका एक्टिंग करियर खास नहीं चला जबकि आमिर खान हिट एक्टर माने जाते रहे. फिल्म ‘मेला’ में काम करने के बाद फैसल खान गुमनाम जिंदगी जीने लगे थे, खबरों के अनुसार वह डिप्रेशन का शिकार हो गए थे.
साल 2007 और 2008 में वह अचानक चर्चा में आए, उन दिनों फैसल ने अपनी मानसिक बीमारी का जिम्मेदार आमिर खान को ठहराया और आमिर खान पर उनको गलत दवाई देने का आरोप लगाया. तब से लेकर अब तक फैसल खान आमिर खान पर इल्जाम लगाते आए हैं जिसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला. गौरतलब है जैसे ही आमिर खान चर्चा में आते हैं फैसल खान उन पर मीडिया के जरिए आरोपों की बौछार कर देते हैं.
हाल ही में जब आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की सफलता के चलते एक बार फिर आमिर खान जब लाइमलाइट में आए तो फैसल खान ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके आमिर खान पर कई सारे इल्जाम लगाए. इन दिनों फैसल खान खुलेतौर पर आमिर खान और अपने परिवार के खिलाफ बयानबाजी करके सुर्खियों में हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसल खान ने न सिर्फ परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया, बल्कि अपने परिवार पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.
इसके अलावा भी कई सारे आरोप फैसल खान ने आमिर खान और परिवार पर लगाए. परिवारवालों ने फैसल खान के आरोप की वजह उनकी मानसिक स्थिति का ठीक नहीं होना बताया है. परिवार के सदस्यों के अनुसार फैसल खान को जो भी दवाइयां दी गई है वह डॉक्टरी सलाह के बाद ही दी गई है. इस पूरे प्रकरण में आमिर खान ने कभी भी मीडिया में फैसल खान के खिलाफ कोई बयानबाजी नहीं की है और न ही कहीं पर भी फैसल खान की बुराई की. ऐसे में सच क्या है यह तो परिवार वाले ही बता सकते हैं, लेकिन एक भाई की वजह से दूसरे भाई की बदनामी जरूर हो रही है.
Aamir Khan