Hair Extensions: बाल हर लड़की की पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा है. हर लड़की चाहती है कि उस के बाल लंबे, घने और खूबसूरत हों, लेकिन पौल्यूशन, स्ट्रैस और लाइफस्टाइल के कारण बालों का झड़ना और पतले होना नौर्मल है. ऐसे में हेयर ऐक्सटेंशन एक जादुई समाधान बन कर सामने आया है, जो कुछ ही घंटों में आप के लुक को बदल सकता है.
हेयर ऐक्सटेंशन क्या है
हेयर ऐक्सटेंशन असली या आर्टिफिशियल बालों से बनाए जाते हैं जिन्हें आप के नैचुरल बालों में जोड़ दिया जाता है ताकि बालों की लंबाई और घनापन बढ़ाया जा सके, जिस से आप के लुक को बदला जा सके और आजकल मौडल्स, सैलिब्रिटीज से ले कर आम लड़कियां भी इन का इस्तेमाल कर रही हैं.
हेयर टौपर्स
हेयर टौपर्स एक तरह का हेयरपीस या विग का छोटा हिस्सा होता है, जिसे उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन के सिर के ऊपर के बाल पतले हो जाते हैं या बाल झड़ने की समस्या हो जाती है. यह आप के प्राकृतिक बालों के साथ मिल कर उन्हें घना और सुंदर लुक देता है. यह छोटा और हलका होता है लेकिन पूरे विग की तरह नहीं होता, सिर्फ सिर के ऊपर वाले हिस्से को कवर करता है जो आप को नैचुरल लुक देता है. इस में क्लिप्स लगे होते हैं जिन्हें बालों में लगा कर फिक्स कर सकते हैं.
स्टाइलिंग की सुविधा
हेयर टौपर को स्ट्रैट, कर्ल या अलगअलग हेयरस्टाइल में इस्तेमाल किया जा सकता है.
क्लिपइन बैंग्स
क्लिपइन बैंग्स एक तरह का हेयर ऐक्सटेंशन होता है, जो आप के माथे पर आगे की तरफ आने वाले छोटे बालों (फ्रिंग्स बैंग्स) जैसा लुक देता है. इसे क्लिप की मदद से बहुत आसानी से बालों में लगाया और निकाला जा सकता है. इस को आसानी से यूज किया जा सकता है. यह आप को बिना कटिंग के नया लुक देता है. आप बैंग्स ट्राई करना चाहती हैं लेकिन बाल कटवाने का रिस्क नहीं लेना चाहतीं, तो यह बैस्ट औप्शन है. नैचुरल लुक देता है और बेहतर क्वालिटी की क्लिपइन बैंग्स आप के असली बालों की तरह ही दिखते हैं. ये कई वैरायटी व अलगअलग स्टाइल में मिलते हैं, जैसेकि ब्लंट बैंग्स, साइड बैंग्स, लेयर्ड बैंग्स आदि. ये रीयूजेबल (बारबार इस्तेमाल होने वाले) होते हैं. एक बार खरीदने के बाद आप इन्हें कई बार अलगअलग मौकों पर लगा सकती हैं.
हेलो हेयर
हेलो हेयर एक तरह का हेयर ऐक्सटेंशन है, जिसे बिना क्लिप, गोंद या टेप के आसानी से लगाया जा सकता है. इस में एक पारदर्शी नायलोन वायर लगा होता है, जो सिर के ऊपर हैलो या मुकुट जैसा बना कर बैठता है और नीचे लंबे व घने बालों का लुक देता है. इसे पहनने और उतारने में सिर्फ 1 मिनट लगता है साथ ही इस से कोई नुकसान नहीं होता है. इस में गोंद, टेप या क्लिप का इस्तेमाल नहीं होता, इसलिए आप के असली बालों को कोई नुकसान नहीं होता. यह आप को नैचुरल लुक देता है और अच्छी क्वालिटी के हैलो हेयर आप के असली बालों से पूरी तरह मिक्स हो कर नैचुरल लगता है. साथ ही यह हलका होने के कारण सिर पर बोझ नहीं डालता और घंटों तक आसानी से पहना जा सकते है. हैलो हेयर को स्ट्रेट, कर्ल या अलगअलग हेयरस्टाइल में बदला जा सकता है.
हेयर ऐक्सटेंशन
हेयर ऐक्सटेंशन एक ऐसा हेयर प्रोडक्ट है, जिस की मदद से आप के बालों की लंबाई और घनापन (वौल्यूम) बढ़ाया जा सकता है. यह असली या नकली बालों से बने होते हैं और इन्हें आप के प्राकृतिक बालों में जोड़ कर नया और स्टाइलिश लुक दिया जाता है.
अगर आप को लंबे बाल तुरंत चाहिए और आप के बाल छोटे हैं तो ऐक्सटेंशन से तुरंत लंबे हो जाते हैं. यह पतले बालों में वौल्यूम देता है. ऐक्सटेंशन से नए हेयरस्टाइल, कर्ल्स, स्ट्रैट और अलगअलग लुक ट्राई कर सकते हैं. कुछ ऐक्सटेंशन तुरंत निकाल सकते हैं, तो कुछ लंबे समय तक लगाए जा सकते हैं. इस में आप को कलरिंग का औप्शन भी मिलता है जिस में बिना असली बालों को डाई किए, कलर वाले ऐक्सटेंशन से नया लुक पा सकते हैं.
स्ट्रैंडआउट्स
यह एक तरह का क्लिपइन रंगीन बालों का स्ट्रैंड होता है, जिसे आप अपने असली बालों में जोड़ कर तुरंत नया, ग्लैमरस और परफैक्ट लुक पा सकते हैं वह भी बालों को बिना डाई और ख़राब करे बिना. यह एक मजेदार और लड़कियों का फेवरिट ट्रेंड है. यह उन के लिए परफैक्ट है जो जल्दीजल्दी नया हेयरकलर ट्राई करना चाहती हैं, लेकिन बालों को डैमेज होने से भी बचाना चाहती हैं.
Hair Extensions