Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 4 साल के कड़े संघर्ष के बाद बतौर डायरेक्टर अपनी नई वेब सीरीज द बेड्स औफ बौलीवुड जो कि नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज हो रही है, की पहली झलक ले कर जब मीडिया के सामने रूबरू हुए तो घबराहट के मारे आर्यन खान के पसीने छूटने लगे और मीडिया को देख कर वह बहुत ही नर्वस नजर आए.
अपने बेटे को बतौर डेब्यू डायरेक्टर इंट्रोड्यूस करने के लिए खुद शाहरुख खान एक हाथ में प्लास्टर चढ़ाए हुए स्टेज पर पधारे, शाहरुख खान ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा उन के हाथ में सर्जरी की वजह से प्लास्टर चढ़ा है जो दोतीन महीने तक रहेगा. इस के साथ ही अपने मजाकिया स्टाइल में शाहरुख खान ने मीडिया का न सिर्फ स्वागत किया, बल्कि अपने बेटे आर्यन खान को भी मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया. क्योंकि आर्यन खान पहली बार मीडिया के सामने थे उन्होंने अपनी घबराहट को कुबूल करते हुए अपनी स्पीच में कहा कि वह इतने नर्वस है कि आर्यन खान ने अपनी स्पीच शाहरुख खान की पीठ पर भी लिख कर चिपका रखी थी.
अपनी स्पीच के जरिए आर्यन खान ने पिता शाहरुख खान की तरह अच्छे सेंस औफ ह्यूमर की झलक दिखला दी, साथ ही सबको इस बात का सब से ज्यादा आश्चर्य हुआ की आर्यन खान की आवाज और अंदाज हूबहू शाहरुख खान जैसी ही है.
हालांकि आर्यन खान हमेशा की तरह गंभीर ही नजर आ रहे थे साथ ही अपने काम को ले कर वह बहुत उत्साहित नजर आए, अपनी स्पीच के आखिर में आर्यन खान ने कहां, अब मेरे पास कुछ कहने को नहीं है, क्योंकि अब मेरा काम बोलेगा.
खबरों के अनुसार द बेड्स औफ बौलीवुड वेब सीरीज में कई बड़े सितारे काम करने वाले हैं जैसे सलमान खान, खुद शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान आदि सितारे बतौर मेहमान काम करते नजर आएंगे.
यह शो रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है, इस वेब सीरीज के निर्माता गौरी खान, क्रिएटरस बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान है, इस वेब सीरीज में मुख्य कलाकार बौबी देओल, लक्ष्य रजत बेदी, मोना सिंह, राघव जुयाल आदि है.
Aryan Khan