Bollywood Tragedy : बॉलीवुड की चकाचौंध में आम एक्टर रातोंरात स्टार बन जाता है वहीं उनकी प्रसिद्धि के साथ कई अनकही बातें, गलतियां, गलत आदतें गॉसिप के रूप में  फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं.
आम जिंदगी जीने वाले ये स्टार्स अचानक ही इतने प्रसिद्ध हो जाते हैं कि उनसे जुड़ी हर खबर न्यूज बन जाती है. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है उनसे जुड़ी हर खबर को लोग जानना चाहते हैं. सोशल मीडिया हो या न्यूज चैनल या अखबार, इनके माध्यम से मिलने वाली हर जानकारी को दिलचस्पी से देखते, सुनते और पढ़ते हैं.

पर्सनल लाइफ हो जाती है सोशल

शोहरत, नाम और पैसा कमाने वाले ये स्टार्स एक समय बाद अपनी पर्सनल जिंदगी को न सिर्फ मिस करने लगते हैं, बल्कि लोगों से छुपाने भी लगते हैं, इन स्टार्स से जुड़ी छोटी सी बात भी बतंगड़ बन जाती है.
कभी-कभी ज्यादा प्रसिद्धि ,हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल, इन स्टार्स को ऐसे मोड़ पर ला खड़ा करता है जहां से वापस लौटने का कोई रास्ता नहीं होता ठीक उसी तरह जैसे  तेज रोशनी के पीछे हमेशा घटाधोप अंधेरा होता है. हिट स्टार्स की लाइफ में भी जाने अनजाने में कई ऐसी बातें हो जाती हैं जो कई बार उन्हें गलत रास्ते पर ले जाती हैं. अपनी शान और हाई प्रोफाइल लाइफ को बरकरार रखने के चक्कर में कई मॉडल्स गलतियां कर बैठते हैं जैसे काम नहीं मिलने पर या रिलेशनशिप में फेल्योर की वजह से या किसी और कारण से पंखे से लटक कर या छत से कूद कर आत्महत्या तक कर लेते हैं.  उन्हें अपनी मुश्किल से छुटकारा पाने का एक ही रास्ता दिखाई देता है और वह रास्ता होता है मौत का रास्ता.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच 

कई सितारे ऐसे भी होते हैं जिनकी अचानक मौत एक अनकही घटना बनकर सामने आती है पुलिस और कानून की नजर में जो आत्महत्या होती है जबकि उसके पीछे कई अनकहे राज छिपे होते हैं जिसके चलते उनके प्रशंसक और परिवार वाले उसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या या  योजनाबद्ध तरीके से गई साजिश मानते हैं. बॉलीवुड के यंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इस बात का जीता जागता उदाहरण है , जिनकी मौत को पुलिस और कानून आत्महत्या मानती है जबकि उनके फैंस और परिवार वाले इसे पूरी तरह हत्या मानते हैं. आज इतने सालों बाद भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर संशय बना हुआ है और उनके परिवार वाले आज भी अदालत के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

बॉलीवुड में हर साल कई मॉडल और स्टार्स आत्महत्या के नाम पर मौत के घाट उतर जाते हैं लेकिन उनकी मौत आत्महत्या है, हत्या है, या हादसा है, यह राज बन कर रह जाती है. कई बार यह राज उनकी मौत के साथ ही दफन हो जाता है . सुशांत सिंह राजपूत के अलावा भी कई स्टार्स की डेथ एक मिस्ट्री की तरह देखा जाता है . ऐसी घटनाओं पर एक नजर …

 सितारे जो संशय भरी मौत के साथ दुनिया को अलविदा कह गए

बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हुए हैं जिनकी अचानक मौत ने सबको निशब्द कर दिया, साथ ही मन में एक शक पैदा कर गया कि इनकी मौत नेचुरल थी या साजिश जैसे 2005 में  हीरोइन परवीन बॉबी की उनके  मुंबई स्थित फ्लैट में मौत हुई और दो दिन तक उनकी लाश घर में ही सड़ती रही तो कानून ने इसे नेचुरल डेथ बताया लेकिन परवीन बॉबी के चाहने वाले इस बात को मानने को तैयार नहीं थे.

इसी तरह मॉडल एक्ट्रेस जिया खान जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘निशब्द’ फिल्म में काम किया था और आमिर खान के साथ गजनी, अक्षय कुमार के साथ हाउसफुल जैसी हिट फिल्में दे चुकी थी वह अचानक 2013 में अपने घर में पंखे से लटक कर मृत पाई गईं , पहले सभी ने इसे आत्महत्या का नाम दिया लेकिन बाद में जिया खान के सुसाइड नोट के ओपन होने के बाद इस घटना का रुख बदल गया और जिया खान के प्रेमी सूरज पंचोली शक के दायरे में आ गए और पुलिस में उनको गिरफ्तार कर लिया. कोई सबूत न मिलने की वजह से सूरज पंचोली 2023 में जिया खान के मर्डर केस से रिहा हो गए .

90 के दशक में 18 वर्षीय खूबसूरत हीरोइन दिव्या भारती अपने घर की बालकनी से गिर कर मर गईं. पुलिस के अनुसार दिव्या भारती ने शराब पी हुई थी इसलिए उन्होंने अपना बैलेंस खो दिया और वह नीचे गिर गई लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह भी किसी साजिश का शिकार थी. उन दिनों बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का खौफ छाया हुआ था.

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और खूबसूरत हीरोइन श्रीदेवी दुबई में एक शादी अटेंड करने गई थी वहां पर अपने होटल के बाथटब में वह मृत पाई गई, पुलिस ने इस मौत को जहां शराब की वजह से कार्डियक अटैक बताया, चहीं श्रीदेवी के जान पहचान वालों ने इसे एक्सीडेंट नहीं हत्या बताया, श्रीदेवी की एक करीबी दोस्त ने पिछले दिनों में इस केस को फिर से ओपन कराया है ताकि उनकी दोस्त श्रीदेवी को सही न्याय मिल सके. श्री देवी की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है, उनकी मौत के पीछे कई सारे कारणों को हाइलाइट किया गया है जैसे उनके नाम पर करोड़ों का लाइफ इंश्योरेंस का होना, श्री देवी की मौत के पीछे अंडरवर्ड का हाथ होना आदि

हर साल फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकार बिना किसी ठोस वजह के आत्महत्या या एक्सीडेंट के नाम पर मृत करार दिए जाते हैं जबकि यह संशय बना रहता है कि इन आकस्मिक मौतों के जिम्मेदार वह खुद है या इसके पीछे किसी ओर का हाथ या साजिश है.
कहते हैं बिना सबूत के सच को सच नहीं कहा जा सकता अर्थात सच को भी सबूत की जरूरत होती है , अगर सबूत नहीं है तो सच सामने नहीं आ पाता है. कानून की किताबों में कम से कम इसी को सच माना जाता है. सच का पता लगाने वाले पुलिस और सीआईडी भी शक की कगार पर खड़े हैं क्योंकि यहां कुछ लोगों के इमान पैसों के लिए बिक जाते हैं, इमानदारी तो बहुत दूर की बात है.
एक समय था जब मीडिया का खौफ लोगों पर बना रहता था क्योंकि सजा और बदनामी को झेलने की ताकत किसी में नहीं होती थी.  एक बार एक नामचीन न्यूजपेपर को एक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी ने अपनी खबर न छापने के लिए ब्लैंक चेक दिया यह कह कर कि उस पेपर का एडिटर चाहे जितनी रकम भर ले लेकिन उस अमीर आदमी की न्यूज़ किसी भी हाल में ना छापे. उस न्यूज पेपर के संपादक ने दूसरे दिन वह ब्लैक चेक की फोटो ही अपने अखबार में छाप दिया. लेकिन आज मामला उल्टा है मीडिया का नाम बहुत ज्यादा खराब हो चुका है कई लोगों का मानना है मीडिया भी चंद पैसों के लिए बिक चुकी है . जिसके चलते हाई प्रोफाइल लोगों को बचाने के लिए हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है और सबूत न होने की वजह से कानून भी कुछ नहीं कर पाता. Bollywood Tragedy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...