Vidya Balan: फिल्मों में आज के समय में ‘लिप टू लिप किस’ आम बात है . पहले जमाने में जब किसिंग सीन होता था तो फूल से फूल टकराते थे या दो कबूतरों को चोंच लड़ाते हुए ऐसे सीन दिखाए जाते थे. लेकिन आज के समय में ‘लिप टू लिप किस’ हो या इंटिमेट सीन एक्टर्स के लिए इसे करना कोई बड़ी बात नहीं है. बल्कि खाने में जिस तरह नमक जरूरी होता है, वैसे ही आज के समय में रोमांटिक फिल्म हो या नॉर्मल फिल्म एक दो चुंबन दृश्य तो होते ही हैं.

लिहाजा हीरोइन हो या हीरो वह पहले से ही इस तरह के सीन्स के लिए मेंटली प्रिपेयर होते हैं, मुश्किल तब आती है जब ‘लिप टू लिप किस’ सीन के दौरान हीरो या हीरोइन के मुंह से बदबू आ रही हो, ऐसे में रोमांटिक सीन करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है.

अपने ऐसे ही एक सीन का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन ने एक किस्सा शेयर किया. जिसमें उन्हें अपने हीरो के साथ उस वक्त ऐसा राेमांटिक सीन करना पड़ा था जब एक्टर के मुंह से भयानक बदबू आ रही थी. विद्या बालन के अनुसार मैं फिल्म इंडस्ट्री में नई आई थी मुझे अपनी पहली ही फिल्म परिणीता में संजय दत्त के साथ इंटिमेट सीन करना पड़ा था उस वक्त में बहुत घबराई हुई थी क्योंकि उस दौरान मैं डेब्यू कर रही थी और संजय दत्त हिट स्टार थे.

लेकिन संजय दत्त ने मुझे अपनी बातों के जरिए बहुत कंफर्टेबल करवा दिया और मैं उनके साथ अच्छे से इंटिमेट सीन कर पाई. लेकिन करियर के उसी दौर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे एक सीनियर हीरो के साथ किसिंग सीन करना था. मुझे वह सीन करना बहुत भारी पड़ गया क्योंकि उस हीरो ने एक रात पहले चाइनीज खाया था और शराब पी थी.

दूसरे दिन सीन करते समय ऐसा लग रहा था जैसे हीरो बिना ब्रश किये ही शूटिंग पर आकर रोमांटिक सीन करने लगा था. उसे तो इस बात का एहसास नहीं था लेकिन उसके मुंह से इतनी बदबू आ रही थी कि मेरा उसके साथ ‘लिप टू लिप किस’ करना बहुत मुश्किल हो गया. मै नई थी और वह पुराना एक्टर था इसलिए मैं उससे कुछ कह नहीं पाई.

ऐसा ही एक अनुभव एक बार सनी देओल ने शेयर किया था, जब एक फेमस हीरोइन सुबह-सुबह शराब पीकर बिना ब्रश किए सेट पर आ गई थी, ऐसे में जब सनी देओल ने हीरोइन के साथ किसिंग सीन शुरू किया तो हीरोइन के मुंह से आ रही बदबू को सहन नहीं कर पाए और उसी वक्त उस हीरोइन के साथ किसिंग करने से मना कर दिया.

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो रात को पार्टी करके शराब पीकर और नॉन वेज खाकर सो जाते हैं. अगली सुबह बिना ब्रश किए या बिना माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल किए सेट पर पहुंच जाते हैं, इनके साथ सह कलाकारों को काम करना मुश्किल हो जाता है, कुछ इस पर रिएक्ट कर देते हैं तो कुछ झिझक के मारे चुप रहते हैं.

Vidya Balan

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...