Saree With Denim: जेनजी की पहली पसंद होती है डेनिम फिर चाहे वह जींस, स्कर्ट, टौप, शर्ट, मिडी या फिर फुललेंथ ड्रैस हो. यही नहीं, आजकल तो डेनिम साड़ी भी नई पीढ़ी के सिर चढ़ कर बोल रही है.
हाल ही में एक इवेंट में एक फिल्मी हीरोइन द्वारा डेनिम ब्लाउज को लिनेन साड़ी के साथ कैरी किया गया था जो सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियों में रहा. आने वाले फैस्टिव सीजन में यदि आप खुद को सब से अलग दिखाना चाहते हैं तो आप भी डेनिम ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर कर के खुद को आकर्षक लुक दे सकते हैं. डेनिम की खासियत होती है कि इसे आप किसी भी रंग के साथ पेयर कर सकते हैं.
आइए, जानते हैं कुछ ट्रिक्स और टिप्स जो डेनिम के साथ साड़ी पेयर करने में काफी मददगार साबित होंगे:
शर्ट को बनाएं स्टेटमैंट ब्लाउज
स्टेटमैंट ब्लाउज आजकल बहुत फैशन में है. किसी भी डेनिम शर्ट को आप आधा टक करें या फिर कमर पर नौट लगा कर पहनें. स्लीव्स को मोड़ लें ताकि ब्लाउज को एक स्ट्रक्चर्ड लुक मिल सके. अब आप बांधनी, बनारसी या बौर्डर वाली ब्राइट सिल्क की साड़ियां इस के साथ कैरी करें. गजरा, टेंपल ज्वैलरी, बिंदी और कमरबंद से अपने लुक को फेस्टिव टच दें.
इंब्रौयडर्ड डेनिम ब्लाउज
डेनिम के इंब्रौयडर्ड ब्लाउज के साथ फैस्टिव प्रिंट वाली या प्लेन साड़ियां पेयर करें. इसे आप गरबा नाइट्स, दीवाली पार्टी या अन्य किसी भी फैमिली फंक्शन में बड़े आराम से पहन सकती हैं. बड़े झुमके, बोल्ड लिपस्टिक और रंगबिरंगी चूड़ियां पहन कर खुद को अट्रैक्टिव लुक दें.
डेनिम शर्ट
डेनिम शर्ट को क्रौप टौप की तरह पहन कर लिनेन, जौर्जेट या फिर किसी फ्लोई फैब्रिक की साड़ी को धोती या लहंगा स्टाइल में टक करें और पल्लू सामने की तरफ प्लेट्स के साथ रखें. शर्ट यदि कुछ लंबी है तो नीचे के 2 बटन खुले रखें. बैंगल्स, बेल्ट, फैस्टिव टोट बैग और पोटली के साथ अपने लुक को कंप्लीट टच दें.
लेयरिंग विद डेनिम
किसी भी टाई डाई, फौयल प्रिंट, रेडी टू वियर साड़ियों के ऊपर क्रौप्ड ओवरसाइज्ड डेनिम शर्ट को जैकेट की तरह लेयर करें. ध्यान रखें कि ब्लाउज एकदम प्लेन या मिनिमल डिजाइन वाला हो. डेनिम शर्ट के ऊपर ब्रोच या फैस्टिव बैच लगाएं. इस के साथ कानों में लंबे झुमके पेयर करें.
डेनिम क्रौप टौप
ट्रैडिशनल कांजीवरम, रिच सिल्क, पैठनी या ब्रोकेड साड़ी को डार्क वाश क्रौप टौप के साथ पेयर करें. मैटेलिक हील्स, कुंदन चोकर और स्लीक बैक हेयरस्टाइल बनाएं.
ध्यान रखें
- डेनिम के साथ साड़ी कैरी करते समय मिड वाश या इंडिगो डेनिम चुनें ताकि ऐथनिक और मौडर्न का मेल दिखने में अच्छा लगे क्योंकि डार्क डेनिम हर रंग की साड़ी के साथ मेल भी नहीं खाएगा.
- यदि आप किसी त्योहार पर साड़ी पहन रहीं हैं तो चूंकि डेनिम औलरेडी आप को मौडर्न लुक प्रदान कर रहा है, इसलिए नथ, माथापट्टी, पायल जैसी ऐक्सैसरीज को पहन कर अपने लुक को फैस्टिव बनाएं.
- बोल्ड काजल, ग्लोइंग स्किन, मैरून या बेरी शेड की लिपस्टिक से खुद को अट्रैक्टिव लुक दें.
- ब्लौक हील्स, इंब्रौयडर्ड जूती या कोल्हापुरी चप्पलें पहनें.
- चूंकि आप परंपरा और आधुनिकता का संयोजन कर रही हैं इसलिए बहुत अधिक गहरा मेकअप करने से बचें.
- साड़ी को अच्छी तरह सैफ्टी पिन से टक करें ताकि चलते समय खुलने का डर न रहे. Saree With Denim