Hair Serum: आप के चारों ओर लोग हेयर सीरम के गुणों की बात करते नहीं थकते, क्योंकि आज हर यूथ इसे हेयरवाश के बाद इसे नियमित रूप से लगाना पसंद करते हैं. हेयर सीरम से केश सिल्की और खूबसूरत बन जाते हैं, जिस से बिना किसी हेयरस्टाइल के आप खूबसूरत लगने लगते हैं.
असल में स्किन सीरम की तरह हेयर सीरम को ऐक्टिव इनग्रेडिऐंट के साथ फौर्मूलेट किया जाता है, ताकि यह आप के बालों की गहराई में जा सके. हेयर सीरम बालों में फ्रिज को कंट्रोल करने, हेयरस्टाइल को सैट करने और बाहरी प्रदूषण से सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता है.
हेयर औयल, जहां स्कैल्प को अंदरूनी पौष्टिकता देता है, वहीं सीरम ऊपरी स्तर पर काम करता है. इस के अलावा हेयर सीरम मुख्य रूप से सिलिकन बेस्ड प्रोडक्ट्स हैं, जो आप के बालों पर कोटिंग कर, उन के फ्रिज को स्मूद करते हैं. इसलिए आप को अपने बालों के प्रकार को ध्यान में रखते हुए हेयर सीरम का सही प्रयोग करना चाहिए.
औयली हेयर
जिन लोगों के बाल औयली होते हैं, उन के बारे में अमूमन कहा जाता है कि उन्हें हेयर सीरम का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है. औयली हेयर वाले भी अपने बालों पर हेयर सीरम लगा सकते हैं, लेकिन उन्हें लाइट फौर्मूला वाले हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए. इन लोगों को ग्रेप सीड, एलोवेरा जैसे लाइट इनग्रेडिऐंट वाले हेयर सीरम का इस्तेमाल केशों पर करना चाहिए.
ड्राई हेयर
ड्राई और फ्रिज केश वाले लोगों को ऐसे हेयर सीरम का प्रयोग करना चाहिए, जिस में रोजवुड, कैस्टर और मारूला जैसे इनग्रेडिऐंट होते हैं. ये आप के बालों को इंटैंस हाइड्रेशन प्रदान करते हैं. क्रीम बेस्ड सीरम को भी आप अपने बालों पर लगा सकते हैं. इन्हें रातभर बालों में लगा कर छोड़ देने से ड्राइनैस कम हो जाती है.
नौर्मल हेयर
नौर्मल हेयर वाले लोग किसी भी तरह के हेयर सीरम का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं.
कब लगाएं
हेयर सीरम का मुख्य लाभ प्रदूषण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करना होता है. हेयर सीरम को फ्रैश, धुले हुए और गीले बालों पर लगाना चाहिए, ताकि इस की सुरक्षा परत केशों पर आ जाए.
लगाने के तरीके
अपने बालों के अंतिम छोर से शुरुआत करें और फिर बालों के बीच वाले हिस्से पर पहुंचे. स्कैल्प पर हेयर सीरम न लगाएं, क्योंकि इस से आप के बाल औयली और चिपचिपे दिखते हैं. याद रखें कि आप के बाल के अंतिम छोर को सब से ज्यादा चमक की जरूरत पड़ती है, इसलिए सीरम वहीं लगाएं. सीरम थोड़े थिक होते हैं, इसलिए इसे तुरंत बालों पर रगड़ने की बजाय अपनी हथेलियों पर 5 से 6 सैकंड तक रहने दें. इस से हेयर सीरम लिक्विफाई होगा, सौफ्ट बनेगा और आसानी से आप के बालों में ग्लाइड करेगा.
कितना अमाउंट लगाना सही
कभी भी हेयर सीरम को जरूरत से ज्यादा अपने बालों पर न लगाएं. अगर आप के बाल पतले या तैलीय हैं, तो आप को एक मटर के दाने जितने सीरम की जरूरत है. अगर आप के बाल थोड़े मोटे और ड्राई हैं, तो आप को इस से थोड़ा सा अधिक हेयर सीरम की जरूरत होती है.
मिथक और उस के पीछे की सचाई
यह माना जाता है कि पतले बालों को सीरम की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इस से बाल फ्लैट दिखने लगते हैं. सच तो यह है कि कोई भी अपने बालों पर हेयर सीरम का प्रयोग कर सकता है. यदि आप के बाल पतले या औयली हैं, तो लाइट फौर्मूला वाले सीरम को लगाएं. यदि आप के बाल बहुत ड्राई हैं, तो ही हैवी और अल्ट्रा मोइस्चराइजिंग फौर्मूला वाले हेयर सीरम का प्रयोग करना सही होता है.
फायदे
हेयर सीरम कई तरह से आप के बालों को लाभ पहुंचाते हैं, जिन में से मुख्य हैं :
ड्राई बालों को करता है स्मूद : ड्राई बाल रफ दिखने के साथ ही बेजान भी दिखते हैं. ऐसे में एक बढ़िया हेयर सीरम आप के बालों को आवश्यक पोषण देने के साथ इसे सौफ्ट और स्मूद करता है.
केशों में लाती है चमक : बालों को हैल्दी और चमकदार बनाना सभी को पसंद होता है, ऐसे में हेयर सीरम आप के बालों में चमक लाने में आप की सहायता करता है. बालों में चमक लाने और बेजान बालों से लड़ने के लिए आप को फिनिशिंग टच के तौर पर अपने बालों को शाइन बढ़ाने वाले हेयर सीरम से पौलिश करना चाहिए.
फ्रीजि केश होते है कंट्रोल : आज की अधिकतर लड़कियां केशों की फ्रिज को ले कर बहुत परेशान रहती हैं और हेयरकट करवा लेती हैं. ऐसे में हेयर सीरम ट्राई करना सही होता है. एक बढ़िया हेयर सीरम फ्रिज वाले बालों को पोषण के साथ ग्लोइंग बना सकता है.
सुलझते है रूखे केश : रूखे केशों में हेयर सीरम की सिर्फ सौफ्ट और सिल्की बना सकती है. कुछ हद तक हेयर डैमेज की करता है मरम्मत.
जब आप हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते हैं या अपने बालों पर कलर लगाते हैं, तो यह अंदर से रूखी और बेजान होने लगता है, ऐसी स्थिति में अपने बालों से निकली नमी को रीस्टोर करने के लिए हेयर सीरम का प्रयोग एक आसान तरीका है.
ह्यूमिडिटी से होती है सुरक्षा : जब आप घर से बाहर कदम रखते हैं, तो कई बार बाहर का उमस भरा मौसम आप के केशों पर नकारात्मक असर डालता है, हालांकि इस में बालों का प्रकार भी अहम भूमिका निभाता है, लेकिन आप उस को नहीं बदल सकते हैं, पर मैनेज जरूर कर सकते हैं. इस के लिए हेयर सीरम एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है.
रखें ध्यान
हेयर सीरम को आप के हेयर शौफ्ट के लिए विशेषतौर पर फौर्मूलेट किया जाता है, जड़ों के लिए नहीं. यह ध्यान रखें कि सीरम में निहित कैमिकल्स आप के केशों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, इसलिए इसे समयसमय पर प्रयोग करना सही होता है. अगर इन के इस्तेमाल के बाद से केश टूट रहे हैं या केश अधिक गिर रहे है, तो हेयर ऐक्सपर्ट की राय लेना सही रहता है.
हेयर सीरम को अकसर लोग हेयर औयल समझने की भूल कर देते हैं, जबकि दोनों बिलकुल अलग चीजें हैं. आप को वही हेयर सीरम लेना चाहिए, जो आप के बालों के प्रकार को सूट करता हो. अगर कोई हेयर सीरम आप के स्कैल्प पर रैश का कारण बन रहा है, जिस से केश बहुत ज्यादा गिर रहे हैं, तो उस का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए.
इस प्रकार हेयर सीरम का प्रयोग कर आप सौफ्ट और सिल्की केश के हकदार तभी बन सकते हैं, जब आप इस का प्रयोग सही तरीके से करें. Hair Serum