Big Boss 19: बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां अच्छे-अच्छों की जन्म कुंडली खुल कर सामने आती है. 4 महीने के शो में कंटेस्टेंट के रूप में रहने वाले बॉलीवुड और टीवी स्टार कई बार खुद ही अपनी जन्म कुंडली दुनिया के सामने खोल कर रख देते हैं, क्योंकि बिग बॉस के घर में उनके पास टाइम पास करने के लिए बातें करने के अलावा कोई चारा नहीं होता. कई बार बिग बॉस भी टीआरपी के चक्कर में नएनए हथकंडे अपना कर विवादस्पद प्रतियोगी की पोल खोल कर रख देते हैं. जिसे कंटेस्टेंट कई बार छुपाने की कोशिश करते रहते हैं.
बिग बॉस 19 को शुरू हुए 12 दिन भी नहीं हुए कि एक-एक करके घर में आए प्रतियोगियों की के कई राज बाहर आने लगे हैं. इसी सिलसिले में 61 साल की एक्ट्रैस कुनिका दूसरे प्रतिभागियों के सामने अपनी फ्लॉप लव लाइफ शेयर करती नजर आई.
कुनिका ने बातों बातों में अपने साथ बैठी अन्य प्रतियोगियों को अपनी जिंदगी में मिले प्यार और धोखे के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उनकी लव लाइफ में काफी सारे उतार चढ़ाव हुए, उनकी दो शादियां हो चुकी है. इस शादी से दो बेटे होने के बावजूद कुनिका का रिश्ता 27 सालों तक एक फेमस सिंगर के साथ रहा. अब यह बात जगजाहिर है.
यह सिंगर पहले से शादीशुदा था और अपनी पत्नी के साथ ही रह रहा था लेकिन फिर भी कुनिका उस आदमी के साथ 27 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही लेकिन वहां भी उनको धोखा मिला क्योंकि वह सिंगर कुनिका और पत्नी के अलावा एक अन्य लड़की के साथ तीसरी सेटिंग में भी लगा हुआ था. जब कुनिका को इस बात का पता चला तो उन्होंने उस सिंगर के साथ लिव इन रिलेशनशिप वाला रिश्ता भी खत्म कर दिया. इतना सब होने के बाद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी है.
बिग बॉस 19 के प्रीमियर के दौरान होस्ट सलमान खान के सामने भी यह बात सामने आई की इस एक्ट्रैस को 20 से 24 साल के लड़के प्रपोज करते हैं और उनके पीछे पड़े होते हैं. मजे की बात तो यह है कि बिग बॉस 19 के प्रीमियर के फर्स्ट एपिसोड में एक जवान लड़के को बुला भी लिया गया था जो अपने आप को कुनिका का आशिक बता रहा था. ऐसे में जब कुछ जवान लड़कों ने कुनिका को मम्मी कहना शुरू किया तो वह बेहद नाराज हो गई और उन्होंने गुस्से में कहा कि मम्मी नहीं कहो.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारी उम्रदराज हीरोइनें जवान हीरोइनों से कम है क्या?, ठीक वैसे ही जैसे यह कहावत मशहूर है कि ‘हमारी छोरी छोरों से कम है क्या ? ’. बिग बॉस की इस हॉट लेडी ने यह तो साबित कर ही दिया कि दिल जवान होना चाहिए उम्र सिर्फ एक नंबर है.
Big Boss 19