Online Shopping: पुराने जमाने में खरीदारी मतलब था- बैग उठाओ, लिस्ट बनाओ, मार्केट जाओ, दुकानदारों से मोलभाव करो और फिर पसीना पोंछते हुए घर लौटो. अब जमाना बदल गया है. आज बस फोन उठाओ, ऐप खोलो, ‘ Add to Cart’ दबाओ और सामान सीधे दरवाजे पर! सबसे मजेदार बात यह है कि अब आपको वो सब मिल जाएगा जो आपके शहर के बड़े मार्केट्स या बड़ी दुकानों में कभीकभी नहीं मिल पाता है.

  1. घर बैठे इंटरनेशनल टूर

अब लंदन की चॉकलेट, कोरिया का स्किनकेयर, जापान के क्यूट खिलौने खरीदने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं होती है बल्कि सब कुछ एक क्लिक में आपके पास आ जाता है वह भी बिना पासपोर्ट के. आप अपने ही देश के दूसरे शहरों की मशहूर चीजों को भी औनलाइन शौफिंग की मदद से मंगा लेते हैं.

  1. यूनिक चीजें, जिनकी चर्चा भी कम हो

कभी-कभी कुछ ऐसी चीजों को ढूंढने में नानी याद आ जाती है दुनिया भर के धक्के खाने पड़ते हैं. यहां तक कि ऑफलाइन जाकर किसी दुकानदार से पूछो – “भैया, यह मिल जाएगा?” तो वह ऐसे देखता है जैसे आपने मंगल ग्रह से आए एलियन का नाम ले लिया हो?

ऑनलाइन में ये परेशानी नहीं होती है वहां तो ऐसे प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं, जिनका आपको पहले पता ही नहीं था.

  1. भारी थैले उठाने से छुट्टी

ऑफलाइन मार्केट में खरीदारी का मतलब होता है – शॉपिंग बैग्स का वजन उठाने के साथ ही भीड़ में धक्का खाना और साथ में शरीर से बहता पसीना भी परेशान करता है.

ऑनलाइन में बस ‘Order Placed’ होते ही और थैले उठाने का काम डिलीवरी बॉय का होता है.

  1. डिस्काउंट का तड़का

ऑफलाइन में दुकानदार से बीस या पचास रुपए कम कराने में भी आपको चिक चिक करनी पड़ेगी और फिर वह बोलेगा -“मैडम, ये फिक्स रेट है” लेकिन ऑनलाइन में तो आपको बिना मांगे डिस्काउंट मिल जाता है- “Congratulations! आपने 50% बचाए. ” बस, दिल खुश और जेब भी .

  1. रिव्यू, जो आंख खोल दें

ऑफलाइन में शापिंग करते समय बस भरोसा कर लीजिए, ये बेस्ट है यही लाइन आपको सुनाई देती है लेकिन ऑनलाइन में “4.8 स्टार, 2 हजार लोगों ने कहा बढ़िया है. अरे भई, जब इतनी भीड़ ने हां कह दी, तो मान लो.

ऑनलाइन शॉपिंग ने आराम का भी मजा दे दिया और स्मार्टनेस का भी. अब बड़े बाजार भी हर चीज की गारंटी नहीं देते, लेकिन इंटरनेट ने पूरी दुनिया आपके घर के ड्रॉइंग रूम में बिठा दिया है.

तो अगली बार जब कोई कहे,  “चलो बाज़ार चलते हैं”, आप मुस्कुराकर कहिए, “नहीं भाई, मैं तो बस एक क्लिक में पूरी दुनिया घूम आती हूं.”

Online Shopping

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...