John Abraham: बॉलीवुड के हैंडसम हंक और सेक्सी हीरो कहलाने वाले मॉडल और एक्टर जॉन अब्राहम ने एक एक्टर के रूप में ‘धूम’ , ‘जिस्म’ , ‘दोस्ताना’ ,’पठान’, ‘न्यूयॉर्क’, ‘शूटआउट एट वडाला, जैसी कई हिट फिल्में की. बतौर फिल्म निर्माता जॉन ने आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘विकी डोनर’, ‘मद्रास कैफे’, ‘बाटला हाउस’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘अटैक पार्ट 1’, और ‘वेदा’ जैसी एक से बढ़ कर एक मूवीज भी दर्शकों को दी है.

अब जॉन अब्राहम अपनी नई फिल्म ‘तेहरान’ को लेकर चर्चा में है जो zee5 में रिलीज हुई है. ‘तेहरान’ के प्रमोशन के दौरान जब जॉन अब्राहम से बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्में ‘छावा’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सवाल किया गया कि अगर उनको मौका मिले तो वह राजनीति पर आधारित कौन सी फिल्म बनाना चाहेंगे?

इसका जवाब जॉन अब्राहम ने गंभीरता से देते हुए कहा कि मैं एक जिम्मेदार फिल्म मेकर हूं, मैं वही फिल्में बनाना पसंद करता हूं जो राजनीति से प्रभावित नहीं है क्योंकि मैं कोई पॉलीटिशियन नहीं हूं बल्कि एक फिल्म मेकर हूं और मेरा मकसद दर्शकों का मनोरंजन करना है. मैं ‘छावा’ और ‘कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में कभी नहीं बनाऊंगा जो राजनीतिक माहौल को लेकर लोगों को प्रभावित करने के इरादे से बनाई जाती है. मेरा मन कभी भी ऐसी फिल्में बनाने का नहीं हुआ.

जब कोई फिल्म ज्यादा राजनीतिक माहौल में लोगों को प्रभावित करने के इरादे से बनाई जाती है और वह सफल होती है तो मुझे डराता है क्योंकि इससे लोगों के सोचने का नजरिया बदलता है. दर्शकों का ऐसी फिल्मों को पसंद करना अच्छा संकेत नहीं है.साथ ही जॉन ने आज की सेंसरशिप पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वो मेरे साथ हमेशा अच्छे रहे हैं,हमें सेंसरशिप की जरूरत नहीं है ,लेकिन जिस तरह से उसे नियंत्रण किया गया है, वो थोड़ा सवाल खड़े करता है.

मैं जब कोई फिल्म बनाता हूं तो उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे जो चीज ठीक नहीं लगती मैं वो नहीं करता, क्योंकि मै नहीं चाहता कि मेरी फिल्मों के जरिए दर्शको को गलत संदेश जाए .

John Abraham
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...