Relationship Advice: आज के समय में शादी सिर्फ एक पतिपत्नी का रिश्ता नहीं है बल्कि शादी एक उम्रभर का साथ है जिसे 2 इंसान मिल कर निभाते हैं. जहां एक तरफ पहले के लोगों में पतिपत्नी का रिश्ता काफी फौर्मल रहता था और काफी कुछ ऐसा था जिस के बारे में पतिपत्नी भी आपस में बात करने में शरमाते थे वहीं आज के समय में पतिपत्नी एकदूसरे के दोस्त बन कर रहते हैं. कहा जाता है कि सब से मजबूत अगर कोई रिश्ता होता है तो वह रिश्ता होता है दोस्ती का.

आज भी कई ऐसे लोग हैं जो अपने पार्टनर से खुल कर बात नहीं करते और एकदूसरे के साथ रहते हुए उन्हें यह तक नहीं पता होता कि उन के पार्टनर को क्या पसंद है और क्या नहीं. ऐसे में यह रिश्ता सिर्फ एक ऐसा रिश्ता बन कर रह जाता है जिस में धीरेधीरे प्यार खत्म होने लगता है और सिर्फ जिम्मेदारी रह जाती है.

आज हम आप को बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें फौलो कर आप अपने पार्टनर के साथ दोस्ती का रिश्ता कायम कर सकते हैं और अपने आने वाले फ्यूचर को और भी सुनहरा बना सकते हैं.

जानें एकदूसरे की पसंदनापसंद

सब से पहले तो पार्टनर्स को एकदूसरे की पसंदनापसंद के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए और हो सके तो ऐसा कुछ बिलकुल न करें जो आप के पार्टनर को नापसंद हो. ऐसा करने से आप का पार्टनर आप से और भी ज्यादा प्यार करने लगेगा.

खुल कर करें सारी बात      

हमें अपने पार्टनर से कभी कुछ नहीं छिपाना चाहिए. दोस्ती का तो पहला रूल ही यह होता है कि दोस्तों के बीच कुछ नहीं छिपता. ठीक इसी तरह हमें अपने पार्टनर से सारी बातें खुल कर करनी चाहिए चाहे वह किसी भी तरह की बात हो. आप को अपने पार्टनर की बात भी सुननी चाहिए बिना उसे जज करे जिस से कि आपस में अपनापन बना रहे.

क्वालिटी टाइम बिताना है जरूरी

अपने पार्टनर के साथ जितना हो सके उतना समय बिताएं. बीचबीच में जब मौका मिले अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाएं या किसी ट्रिप पर जाएं जिस से कि दोनों एकदूसरे के करीब आ सकें और रिश्ते में हमेशा ताजगी बनी रहे.

रोमांस को करें इग्नोर

कई बार ऐसा देखा गया है कि बढ़ती जिम्मेदारियों के साथ हम अपने पार्टनर के साथ रोमांस करना बिलकुल इग्नोर करने लगते हैं पर ऐसा नहीं होना चाहिए. पार्टनर्स को एकदूसरे में हमेशा इंटरैस्ट लेना चाहिए और रोमांस को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए. रोमांस करने से आप अपने पार्टनर के करीब आते हैं.

छेड़छाड़ और हंसीमजाक है जरूरी

पतिपत्नी के रिश्ते में जितना हंसीमजाक होगा उतना घर का माहौल खुशनुमा रहेगा. पार्टनर्स को एकदूसरे के साथ हंसीमजाक करते रहना चाहिए और बीचबीच में एकदूसरे को छेड़ते भी रहना चाहिए ताकि रिश्ते में रोमांच बना रहे.

Relationship Advice

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...