No Needle Mesotherapy: हर महिला चाहती है कि उस की त्वचा हमेशा चमकदार, मुलायम और जवान बनी रहे. लेकिन जिंदगी की भागदौड़, धूपधूल, बदलता मौसम और स्ट्रैस हमारी स्किन की रौनक चुरा लेता है. कभी पिगमैंटेशन, कभी झुर्रियां तो कभी ड्राइनैस हमें आईने में अपने ही चेहरे को देख कर सोचने पर मजबूर कर देती है.
कई बार महिलाएं स्किन ट्रीटमैंट कराने का सोचती हैं लेकिन सुई, दर्द और निशान के डर से कदम पीछे खींच लेती है. यही डर सब से बड़ा अवरोध था. लेकिन अब टैक्नोलौजी ने इस डर को खत्म कर दिया है और इस का सब से अच्छा उदाहरण है नो नीडल मेसोथेरैपी.
इस में किसी भी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होता. एक खास मशीन हलकी इलैक्ट्रिक करंट और माइक्रो वेव्स की मदद से स्किन को इतना रिलैक्स कर देती है कि न्यूट्रिशन देने वाले सीरम और एक्टिव इनग्रीडिऐंट्स आसानी से अंदर पहुंच जाते हैं. न दर्द, न रैडनैस, न निशान और असर उतना ही गहरा जितना पहले वाली मैसोथेरैपी में होता था.
इस का सैशन बेहद आरामदायक होता है. मशीन का टच नर्म सा मसाज जैसा एहसास देता है. कोई चुभन नहीं, बस हलकी गरमाहट और रिलैक्सेशन. करीब 20-30 मिनट में सैशन पूरा हो जाता है और आप तुरंत अपनी दिनचर्या में लौट सकती हैं. इसी वजह से इसे ‘लंच टाइम ट्रीटमैंट’ भी कहते हैं लंच ब्रेक में कराया और चेहरे पर ताजगी ले कर लौट आएं.
सैशन के बाद ध्यान रखें कि पहले 24 घंटे चेहरा ज्यादा न रगड़ें, बहुत गरम पानी से न धोएं और धूप में निकलते समय हलका सनस्क्रीन जरूर लगाएं. हलके मौइस्चराइजर और भरपूर पानी का सेवन स्किन के ग्लो को लंबे समय तक बनाए रखता है.
नो नीडल मैसोथेरैपी का असर लंबे समय तक बनाए रखने के लिए घर पर कुछ नए और आसान नुसखे भी अपनाए जा सकते हैं.
ग्रीन टी आइस क्यूब्स मसाज
1 कप ग्रीन टी बना कर ठंडा कर लें और इसे आइस ट्रे में जमाएं. सुबह चेहरा धोने के बाद इन आइस क्यूब्स को हलकेहलके चेहरे और गरदन पर घुमाएं. इस से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा, पोर्स टाइट होंगे और दिनभर ताजगी बनी रहेगी.
चिया सीड जैल मास्क
2 चम्मच चिया सीड्स को 1/2 कप पानी में 2-3 घंटे भिगो दें. जब यह जैल जैसा बन जाए तो इसे चेहरे पर लगा कर 15 मिनट छोड़ दें और फिर हलके पानी से धो लें. चिया सीड्स में ओमेगा 3 और ऐंटीऔक्सीडैंट होते हैं जो स्किन को डीप हाइड्रेशन और ग्लो देते हैं.
राइस वाटर और ऐलोवेरा टोनर
1/2 कप चावल धो कर उस का पानी अलग कर लें और उस में 2 चम्मच ऐलोवेरा जैल मिलाएं. इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में रखें. रोज सुबहशाम चेहरा धोने के बाद इसे टोनर की तरह स्प्रे करें. यह स्किन को सौफ्ट, ब्राइट और हैल्दी बनाए रखता है.
No Needle Mesotherapy