Vidya Balan: विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स और पीवीआर आईनॉक्स मिलकर 29 अगस्त 2025 को क्लासिक फिल्म ‘परिणीता’ को दोबारा रिलीज करने जा रहे हैं. ये सिर्फ ‘परिणीता’ के 20 साल पूरे होने का ही नहीं, बल्कि फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के हिंदी सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न साबित होगा.
नए रूप में आएगी नजर ‘परिणीता’
आपको बता दें ‘परिणीता’ फिल्म अब 8K क्वालिटी में और 5.1 सराउंड साउंड के साथ नए रूप में देखी जा सकेगी. 10 जून 2005 को रिलीज हुई यह फिल्म करीब 16 करोड़ की लागत में बनी थी. इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन लगभग 16.62 करोड़ रुपये था. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 30.29 करोड़ रुपये रही! अब इस मूवी के 20 साल पूरे होने के मौके पर इस फिल्म को री-रिलीज किया जा रहा हैं.
म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परिणीता’
यह मूवी बंगाल के मशहूर लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के लिखे गए एक लोकप्रिय बंगाली उपन्यास ‘परिणीता’ पर आधारित है. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है! इसका निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है. यह कहानी लोलिता और शेखर की प्रेम कहानी है. शेखर एक अमीर घर का लड़का है और लोलिता गरीब घर की लड़की है. इन्ही के आस पास फिल्म की पूरी कहानी घूमती है.
रीस्टोरिंग में लगे चार साल
विद्या बालन के अलावा सैफ अली खान और संजय दत्त ने मूवी में अहम भूमिकाओं को अदा किया है. इसे दर्शकों और आलोचकों से भरपूर सराहना मिली थी. फिल्म की रीस्टोरिंग में 4 साल लगे और इसका एक हिस्सा इटली की मशहूर प्रयोगशाला L’Immagine Ritrovata में किया गया.
फिल्म के बारे में कलाकारों के विचार
विद्या बालन ने कहा, “परिणीता मेरे करियर की शुरुआत थी और यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है.”
सैफ अली खान ने इसे अपने अभिनय जीवन का एक खास मोड़ बताया, वहीं संजय दत्त ने फिल्म को बेहद ईमानदारी से बना हुआ एक खूबसूरत अनुभव कहा. पीवीआर आईनॉक्स की निहारिका बिजली ने कहा, “आज की पीढ़ी को क्लासिक फिल्मों को बड़े पर्दे पर देखने का जो मौका मिलेगा, वह खास होगा.”
सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अच्छी विरासत
कुछ फिल्म अपने संदेश और कहानी के जरिए लोगों के जेहन में सालों याद रहती है जिसे जितनी बार देखा जाए वो हर बार नए अर्थ दे जाती है. फिल्म ‘परिणीता’ भारतीय सिनेमा और सिनेमा प्रेमियों के लिए एक अच्छी विरासत है, जिसके जरिये वह आने वाली पीढ़ियों को सिनेमा की अच्छी संस्कृति से रूबरू कराने के लिए कर सकते हैं. अब ये दोबारा 29 अगस्त 2025 से भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में एक हफ्ते के लिए दिखाई जाएगी. Vidya Balan